जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के केशलूर इलाके में मंगलवार को पखनार बाजार में अंडर कवर सैनिक बुधराम की हत्या कर दी गई है। हालांकि यह हत्या नक्सलियों ने की है या किसी और ने? यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की जानकारी लगते ही जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया है।

बताया जा रहा है कि पखनार बाजार में गांववालों की तरह दिख रहे 3-4 लोगों ने अंडर कवर सैनिक बुधराम की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी भाग गए हैं। वहीं, भरे बाजार में सैनिक की हत्या होने से बाजार में भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें: मौत या शिकार: छत्तीसगढ़ में एक और हाथी की मौत, खेत के पास मिला शव
उधर, बस्तर IG सुंददराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनिक निजी काम से बाजार गया हुआ था, जिसकी हत्या की खबर मिली है। अभी घटना की तस्दीक की जा रही है। तस्दीक के बाद ही पता लग पाएगा कि नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है या नहीं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…