कुन्नूर : तमिलनाडु में कुन्नूर से ऊटी के बीच सेना के एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के बाद सबसे बड़ी खबर आ गई है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की घटना के बाद मौत की खबर सामने आई है। वायुसेना ने इस बात की पूष्टि की गई है।

ररक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी इसकी पूष्टि की गई है। उन्होंने कहा कि “तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर CDS बिपिन रावत को श्रद्दांजलि दी है। उन्होंने कहा कि “भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया। वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर