Breaking News:जम्मू-कश्मीर में TRF के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NIA ने 16 ठिकानों पर मारा छापा
Breaking News:जम्मू-कश्मीर में TRF के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NIA ने 16 ठिकानों पर मारा छापा

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को 16 ठिकानों पर छापेमारी की। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के धड़े ‘द रेजिस्टेंस फोर्स’ (टीआरएफ) पर नकेल कसते हुए एनएआईए ने छापे की ये कार्रवाई शोपियां, पुलवामा एवं श्रीनगर जिले में की है। इसके अलावा मुंद्रा पोर्ट ड्रग केस में भी एनआईए ने दिल्ली-एनसीआर के 5 ठिकानों पर छापा मारा।

ओवर ग्राउंड वर्कर्स’ से जुड़े नए केस

जम्मू-कश्मीर में टीआरएफ सहित अलग-अलग तंजीमों के ‘ओवर ग्राउंड वर्कर्स’ से जुड़े एक नए केस में ये छापेमारी हुई है। एनआईए ने गत 10 अक्टूबर को भी जम्मू-कश्मीर की सात जगहों पर छापा मारकर टीआरएफ से जुड़े उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया।

टीआरएफ पर कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसी ने कुलगाम, श्रीनगर और बारामूला जिले में छापे मारे। इस अभियान में एनआईए का साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिया। कश्मीर में आतंकी घटनाओं में हाल में आई तेजी के मद्देनजर एनआईए की ये छापेमारी काफी अहम मानी जा रही है।

तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार

जम्मू के बाथिंडी इलाके में लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी के पास से आईईडी की बरामदगी होने पर गत 27 जून को बाहू फोर्ट जिला पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज किया गया था। इसके बाद एनआईए ने इस मामले को जुलाई में अपने हाथ में लिया।

इसी मामले में एनआईए ने लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। एनआईए को अपनी जांच में पता चला है कि आतंकियों एवं तंजीमों के पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स एवं लश्कर ए तैयबा घाटी में बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं। वे इन हमलों से आम लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर