ब्रेकिंग: तेज़ सिर दर्द, बहरापन और मुंह सूखना ये हैं कोरोना के नए लक्षण, कोविड टास्कफोर्स ने किया अलर्ट

नई दिल्ली। COVID-19 New Symptoms दुनिया में कोरोना वायरस (Covid-19) के दस्तक दिए करीब 22 महीने बीत गए हैं, लेकिन कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है। चिंता की बात ये है कि वायरस न सिर्फ अपना रूप बदल रहा है बल्कि इसके संक्रमण से होने वाले लक्षण भी तेज़ी से बदल रहे हैं।

वैसे तो कोरोना की चपेट में आने के बाद आमतौर पर लोगों को बुखार, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ होती है, लेकिन अब कोरोना के कई नए लक्ष्ण (Covid-19 New Symptoms) भी आ गए हैं। मरीजों को इन दिनों तेज़ सिर दर्द के अलावा सुनने में भी परेशानी होती है।

एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए कोविड टास्कफोर्स के एक सदस्य डॉक्टर राहुल पंडित ने कोरोना के कुछ नए उभरते लक्षणों के बारे में बताया। डॉक्टर राहुल पंडित ने बताया इन दिनों सुनने में कठिनाई, कंजंक्टिवाइटिस, काफी ज्यादा कमजोरी, मुंह सूखना और लार कम निकलना, लंबे समय तक चलने वाला सिरदर्द और त्वचा पर चकत्ते भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं।

बता दें कि पिछले दिनों डॉक्टर राहुल पंडित ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई एक वर्चुअल मीटिंग में भाग लिया था, इस दौरान उन्होंने कोरोना के नए लक्षणों को लेकर सरकार को आगाह किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि कोरोना को आए लंबा वक्त बीत गया है इसके बावजूद नए लक्षण विकसित हो रहे हैं, लिहाज़ा इस पर हमें कड़ी नजर रखने की जरूरत है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर