रायपुर। बजट सत्र के एक दिन पहले कोरबा जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा में 23 फरवरी को होने वाली प्रदेश कैबिनेट की बैठक को रद्द करने की खबर सामने आ रही है। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक बैठक को रद्द कर दिया गया है, पर अभी बैठक की नई तिथि तय नहीं की गई है।

सूत्रों के मुताबिक बैठक रद्द करने के पीछे वजह पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की माताजी का निधन होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के निधन के बाद 13 दिनों तक होने वाले कार्यक्रम में सिंहदेव व्यस्त रहेंगे, जिसकी वजह से सतरेंगा में नदी के बीच बड़े बोट में होने वाली इस बैठक को रद्द कर दिया गया है।

चूंकि 24 फरवरी से बजट सत्र का आयोजन होना है। इस कारण कैबिनेट बैठक की नई तारीख अभी तय नहीं की गई है।

बता दें सतरेंगा में होने वाली बैठक को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बड़ी तेजी से तैयारियां की जा रही थी। सरकार ने सतरेंगा को राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की नीति के तहत चुना गया था।

सतरेंगा हसदेव नदी के तट पर बसा है। बांगो डैम के दायरे में आने से यह डुबान वाले क्षेत्र में शुमार हो गया है, जिसकी वजह से यह एक टापू सा बन गया है, जिसकी प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है। इस कारण यहां बड़ी संख्या में लोग नजारे का आनंद लेने पहुंचते हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।