खुफिया चीफ की निगरानी में रखेंगे डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा पर नजर

रायपुर। कोरोना संकट के बीच देश में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की पहल के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने एआईजी रैंक के एक अफसर को नोडल अफसर नियुक्त किया है, ताकि स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जा सके। गृह विभाग ने आईपीएस राजेश अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

गृह विभाग के उप सचिव एनडी कुंदानी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस हेतु जारी लॉकडाउन के दौरान इस कार्य में संलग्न चिकित्सकों, नर्सों एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचरियों के सुरक्षा मुद्दों क निवारण के लिए राज्य शासन एतद द्वारा राजेश अग्रवाल सहायक पुलिस महानिरीक्षक एवं ओएसडी स्वास्थ्य विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है।

राजेश अग्रवाल सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय रायपुर एडीजी गुप्त वार्ता के निर्देशन व मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे।

बता दें कि देश के कई हिस्सों में डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की शिकायत मिली थी।  इसके मद्देनजर कल ही केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश लागू किया है, जिसके तहत देश में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। इसमें हमलावर के खिलाफ 3 महीने से लेकर 7 साल की सजा के साथ-साथ जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।