CBSE Practical Exams 2021
Image Source- Google

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी करने के बाद अब इन कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा ( CBSE Practical Exams 2021 ) की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।

इसके संबंध में सीबीएसई ने सभी सम्बद्ध स्कूलों के लिए सर्कुलर 11 फरवरी को जारी कर दिया है। इस सर्कुलर के मुताबिक़ सभी स्कूलों के कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रायोगिक विषयों की परीक्षाओं का आयोजन ( CBSE Practical Exams 2021 ) 1 मार्च से 11 जून 2021 के बीच किये जाएंगे।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूल सभी प्रोजेक्ट असाइनमेंट/इंटर्नल एसेसमेंट को भी 11 जून तक पूरा करना सुनिश्चित करें तथा इन सभी के माक्र्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द से जल्द अपलोड करें।

सीबीएसई 10वीं 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए तय किये गए है अधिकतम अंक

सीबीएसई बोर्ड ने इसके साथ ही 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं ( CBSE Practical Exams 2021 ) के लिए भी कई दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं। इस गाइडलाइन्स के मुताबिक़ दोनों कक्षाओं के विभिन्न प्रैक्टिकल/इंटर्नल एसेसमेंट विषयों के लिए अधिकतम 20 अंक निर्धारित किये गये हैं। हालांकि, एनसीसी के लिए अधिकतम अंक 30 है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…