रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के साथ-साथ साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे है। इसी के तहत पीड़ितों ने एक मामला राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना में 2020 में दर्ज कराया था।

दरअसल ठग ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी की थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बीते एक साल के भेष बदलकर कचना हाउसिंग बोर्ड में रह रहा था, जहां से गोलबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गोलबाजार थाना पुलिस ने बताया कि वर्ष पीड़ितों ने 2020 में गोलबाजार थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। शातिर ठग मनीष सोनी ने अपने राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए मंत्रालय, छात्रावास अधीक्षक, पटवारी सहित भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी।

पीड़ितों की शिकायत पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज करने के बाद मनीष सोनी की तलाश की जा रही थी। आरोपी को कुछ दिन पहले हाउसिंग बोर्ड कालोनी कंचना, राजीव लोचन अपार्टमेंट में देखा गया था, जिसके बाद घेरेबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net