छत्तीसगढ़: बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई, विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई जमकर धक्का-मुक्की
image source : google

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। यहां तक की उनके बीच हाथापाई की नौबत आ गई। इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत किया।

जानकारी अनुसार, प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बीजेपी कार्यालय के अंदर घुसने लगे। दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता किसी की नहीं सुन रहे थे। पुलिस के बीच बचाव के बाद दोनों पक्षों के कार्यकर्ता शांत हुए लेकिन मामला यही नहीं रूका।

इसी दौरान बस्तर सांसद दीपक बैच का काफिला उसी रास्ते से गुजर रहा था। जिसे देख बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। यह नजारा देख कांग्रेसी फिर आक्रोशित हो गए। तभी कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। फिलहाल यह मामला अभी तक ठंडा नहीं हुआ है। बीजेपी की तरफ से भी कांग्रेस भवन के घेराव की तैयारी की जा रही है।

बता दें, देश भर में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है। आज भी जगदलपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव बीजेपी कार्यालय से बाहर निकलकर कांग्रेसियों के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर