सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बेटे सहदेव का गाना जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार, आज हर इंटरनेट मीडिया के प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड हो रहा है। बड़े से बड़े सिलेब्रेटी उस गाने पर वीडियो बना रहे हैं।

सहदेव बसपन का प्यार’ गाना गाकर रातों-रात स्टार बन गया। अब सहदेव दिरदो ‘इंडियन आइडल’ के मंच तक भी जा पहुंचा है। सहदेव दिरदो ‘इंडियन आइडल 12’ (Sahdev Dirdo in Indian Idol 12) के इस वीकेंड आने वाले एपिसोड में नजर आएगा।
हाल ही में इंडियन आइडल के इस एपिसोड की शूटिंग हुई थी, जिसकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
डांस दीवाने के सेट से भी आया बुलावा
गौरतलब है कि सहदेव को अब माधुरी दीक्षित के डांस दीवाने रियलिटी शो के सेट से भी बुलावा आ गया है। फिलहाल सहदेव अभी मुंबई में ही है। अब जल्द ही डांस दिवाने के सेट में जाने की तैयारी कर रहा है। मुंबई में सहदेव के साथ उसके पिता भी साथ हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…