बड़ी खबर : दिल्ली में अब 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाहॉल, वीकेंड कर्फ्यू ख़त्म, DDMA ने इन प्रतिबंधों में की कमी
बड़ी खबर : दिल्ली में अब 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाहॉल, वीकेंड कर्फ्यू ख़त्म, DDMA ने इन प्रतिबंधों में की कमी

नेशनल डेस्क। राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के मामलों में कमी आने लगी है। इस बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में कमी करने का फैसला लिया है। मिली सूचना के मुताबिक राज्य सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया है। इसके साथ ही अब सिनेमाहॉल भी 50% क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि, इन दिनों दिल्ली में कोरोना के मामले में काफी गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 7,498 कोरोना के नए मामले सामने आए है। और इसके साथ ही 29 लोगो की जान गई। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 5760 केस दर्ज किए गए थे और 30 लोगों ने दम तोड़ दिया था।

बड़ी खबर : दिल्ली में अब 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाहॉल, वीकेंड कर्फ्यू ख़त्म, DDMA ने इन प्रतिबंधों में की कमी

कोरोना मामलों को लेकर DDMA ने ली बैठक

दिल्ली में कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए प्रतिबंधों को कम करने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने गुरुवार को अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के साथ-साथ कुछ पाबंदियों को कम करने का फैसला भी किया गया है। हालांकि, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।

इन प्रतिबंधों में होगी कमी

  • स्कूल अभी बंद रहेंगे, इस पर DDMA की अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा।
  • नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
  • अब नहीं होगा ऑड-ईवन नियम।
  • शादियों में 200 लोग शामिल हो सकेंगे।
  • बार और रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
  • कोविड संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी रहेगा।
  • नियमों को सख्ती से लागू करवाया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर