रायपुर। (Vijay Dashami) राजधानी के रावणभाटा मैदान में विजय दशमी के पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांकेतिक तौर पर रावण दहन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस पर्व को हर साल इसलिए ही मनाया जाता है कि हम अपनी,अपने समाज की,आसपास की बुराई को समाप्त कर लें। बुराईयों को नष्ट किए बिना जीवन का लक्ष्य प्राप्त नहीं होगा।

सीएम ने आगे कहा कि हमारे समाज में हमारे आसपास में और खुद हममें कई बुराई है उसे समाप्त करें रावण असत्य का प्रतीक है अहंकार का प्रतीक है। इसे नाश करना होगा, जब तक हम इस अहंकार का नाश नहीं करेंगे, तब तक हमें जीवन का लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पाएगा।

कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ सतर्कता बनाएं रखें

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है इसलिए नियमों का पालन करें मास्क पहने और दूरी बनाकर रखें इस से हम अपने परिवार को समाज को देश-विदेश को बचा सकेंगे हमें नियमों का पालन कड़ाई से करना है।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।