रायपुर। उत्तरप्रदेश ( Uttar Pradesh ) के सोनभद्र ( Sonbhadra District ) में कांग्रेस म​हासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra ) के धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है। जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्मयंत्री भूपेश बघेल ( Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel ) ने भी अपना उत्तर प्रदेश का दौरा रद्द कर दिया है। आपको बता दें बुधवार को सोनभद्र में 10 आदिवासियों के नरसंहार के बाद शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया था।

सोनभद्र जिले में हुए नरसंहार ( Sonbhadra Incident ) में पीड़ित परिवारों से मिलने की जिद में अड़ी प्रियंका ने धरना दे दिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel ) उसी प्रदर्शन का समर्थन करने विशेष विमान से सोनभद्र जाने वाले थे। उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा प्रियंका को सोनभद्र में पीड़ितों से मिलने से रोके जाने के बाद शनिवार को मृतक के परिजन स्वयं ही प्रियंका गांधी से मिलने मिर्जापुर ( Mirjzapur ) के चुनार गेस्ट हाउस पहुंच गए।

कांग्रेस महासचिव ने सबसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं सोनभद्र में प्रियंका गांधी से मृतक के पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। धरना प्रदर्शन खत्म करने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा मेरा मकसद पूरा हुआ। मुझे पीड़ित परिवारों से मिलना था, उनसे मिली और उनका हाल जाना।

वाराणसी एयरपोर्ट पर कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। वहीं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आज शनिवार को सोनभद्र मामले ( Sonbhadra Incident ) पर राज्यपाल राम नाइक से मिलने पहुंचा था। जहां उन्होंने राज्यपाल को एक पत्र सौंपा, जिसमें 10 लोगों की जान जाने का दावा किया गया है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें