बढ़ते कोरोना के बीच CM केजरीवाल की दो टूक- राजधानी में नहीं लगेगा लॉकडाउन, पाबंदियों की जरूरत
बढ़ते कोरोना के बीच CM केजरीवाल की दो टूक- राजधानी में नहीं लगेगा लॉकडाउन, पाबंदियों की जरूरत

नेशनल डेस्क। देश भर में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ शब्दों में कहा कि राजधानी में अभी लॉकडाउन नहीं लगेगा लेकिन पाबंदियां लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है। नवंबर में हमने जो तैयारी की थी, अब हम दोबारा उसी स्तर की तैयारी कर रहे हैं।

सीएम केजरीवाल ने बताया कि अभी हमारे पास 7-10 दिन की वैक्सीन है। हम लगातार दिल्ली और केंद्र सरकार के एक्सपट्र्स के संपर्क में हैं। अभी कोई कुछ भी कहने की स्थिति नहीं है।

आज शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जायजा लेने भी पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और और अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net