रायपुर। अमित जोगी (Amit Jogi) का इलाज मेदांता अस्पताल में नहीं  राजधानी के बालाजी अस्पताल में होगा। स्टेट मेडिकल बोर्ड (State Medical Board) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) के बेटे अमित जोगी को न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाने जेल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। उन्हें उपचार हेतु राजधानी के बालाजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। आपको बता दें कि जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को पुलिस केंद्रीय जेल लेकर पहुंची हुई थी।

हालत अब भी चिंताजनक

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है। जोगी की हालत को देखते हुए उन्हें 24 से 48 घंटे तक डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। बालाजी अस्पताल के एमडी डॉ. देवेंद्र नायक के मुताबिक अमित को अभी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है 48 घंटे बाद ही कुछ कहने की स्थिति में होंगे। उन्होंने बताया अमित जोगी अभी भी चक्कर आने की शिकायत कर रहे हैं।

जेल परिसर में जोगी समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई थी। केंद्रीय जेल (Central Jail) परिसर में 2 सीएसपी समेत कई टीआई तैनात थे। जांच के लिए अमित जोगी को मेकाहारा स्थित स्टेट मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश किया किया था। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में अमित जोगी को बेहतर इलाज नहीं मिल सकता। लिहाजा उन्हें निजी अस्पताल बालाजी भेज दिया गया है।

मेकाहारा में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अमित जोगी को न्यूरो की समस्या बताई गई है। यह रिपोर्ट केन्द्रीय जेल रायपुर को भी भेज दी गई है। न्यूरो की बीमारी (Neuro Disease) से जूझ रहे अमित जोगी का उपचार मोवा के बालाजी अस्पताल में आरंभ कर दिया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।