रायपुर। देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Former External Affairs Minister Sushma Swaraj) के निधन पर भाजपा ही नहीं प्रदेश कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के नेताओं ने भी श्रद्धांजलि व्यक्त की है। तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने से उन्हें मंगलवार देर रात दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। निधन से कुछ ही घंटों पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने को लेकर ट्वीट किया था। उनके निधन से भाजपा नेता ही नहीं बल्कि विरोधी दलों के नेता भी स्तब्ध हैं।

अंतिम दर्शन दोपहर 12 से तीन बजे

सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी दिल्ली रवाना हो रहे हैं। सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर 12 से 3 के बीच दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगा। इसके बाद लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री ने भी ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है।

क्या कहा कांग्रेस के नेताओं ने

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि आज का दिन जाते-जाते राजनीति को एक ऐसी शुन्यता दे गया, जो कभी न भरी जा सकेगी। शानदार वक्ता, दल से ऊपर उठकर रिश्तों को सहेजने वाली नेता sushma swaraj जी के आकस्मिक निधन की सूचना बहुत दुखद है। वो जब भी विश्वपटल पर बोलीं, एक मुखर भारत आंखों के सामने प्रतीत हुआ। ओम शांति…

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिखा कि अत्यंत प्रखर और सम्मोहक वक्ता, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के निधन का सामाचार पाकर अत्यंत दुख हुआ। विपक्षी दल में होने के बावजूद आपका व्यवहार आत्मीय रहा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार को यह दुख सहने का साहस दे।

 

 

 

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।