टीआरपी डेस्क। भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन की जारी गाइडलाइन के अनुसार रायपुर के अंतर्गत राजीव नगर , शंकर नगर और थाना खम्हारडीह क्षेत्र में नया कोरोना मरीज मिलने के बाद उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है।

अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की ओर से जारी आदेशानुसार उक्त क्षेत्र में अतिआवश्यक वस्तुओं और मेडिकल सेवाओं के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की आवाजाही तथा सेवा पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

राजधानी के शंकर नगर, राजीव नगर और थाना खम्हारडीह में कन्टेनमेंट जोन की परिसीमाओं के अंतर्गत पूर्व में रामलाल प्रजापति का घर, पश्चिम में महिमा किराना स्टोर, उत्तर में बीरेंद्र वर्मा का घर और दक्षिण में वर्षा पटेल का घर तक कन्टेनमेंट जोन सुनिश्चित किया गया है।