कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा नए मामले, 403 लोगों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली/रायपुर। देश को कोरोना संक्रमण से बड़ी राहत मिली है। बीते 24 घंटे में 25 हजार नए मामले सामने आए हैं जो पिछले 154 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है। नई संख्या से सरकार और लोगों ने राहत की सांस ली है। जानकारों की मानें तो वैक्सीनेशन की वजह से एंटीबॉडी तैयार हो रही है, जिससे लोग कोरोना को मात दे रहे हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 0.2 प्रतिशत के आसपास बनी हुई है। सोमवार को प्रदेश भर में 33,778 नमूनों की जांच हुई। इसमें 68 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पांच महीने बाद कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 25, 166 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 437 लोगों की मौत हुई है। 36 हजार 830 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

हालांकि, देश में अभी 3 लाख 69, 846 सक्रिय मामले हैं जो बीते 146 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है।  वहीं, रिकवरी रेट में  लगातार सुधरा हो रहा है। कोरोना का रिकवरी रेट 97.51% है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। देश में 3,14,48,754 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 68 पॉजिटिव, 6 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला

इधर छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 0.2 प्रतिशत के आसपास बनी हुई है। सोमवार को प्रदेश भर में 33,778 नमूनों की जांच हुई। इसमें 68 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बीच महासमुंद के एक मरीज की मौत हुई। वहीं 224 लोगों की इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई। पिछले कुछ दिनों में यह ठीक होने वालों की सबसे अधिक संख्या है। हर जिले में संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या 10 से कम ही रही।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सबसे अधिक 8 मरीज कोरबा जिले में मिले हैं। सबसे अधिक सक्रिय मरीजों वाले बस्तर जिले में कल 4 मरीज मिले। वहीं जांजगीर-चांपा जिले में 3 और रायपुर जिले में मरीजों की संख्या 6 रही। रायपुर में मरीजों की संख्या पिछले दो दिनों के मुताबिक दो गुनी हुई है। 15 अगस्त को रायपुर में केवल 3 नए मरीज मिले थे। प्रदेश भर में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1138 ही बची है।

6 जिलों में कोई मरीज नहीं मिला

प्रदेश के छह जिले ऐसे हैं, जहां से कल कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं मिला है। इन जिलों में बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया और सुकमा शामिल है। राजनांदगांव, रायगढ़, सूरजपुर और नारायणपुर में एक-एक मामले ही सामने आए हैं। इन जिलों में पिछले कई सप्ताह से कम केस हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.