कलेक्टर कार्यालय में कोरोना विस्फोट...3 अधिकारी हुए संक्रमित, मचा हड़कंप
image source : google

टीआरपी डेस्क। मुंगेली में कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सर्व शिक्षा अभियान के तीन अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद शिक्षा विभाग से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इसके पहले भी बगल के दफ्तर में कोरोना केस मिले थे, लेकिन प्रशासन ने मामले को अनदेखा कर दिया। अब कार्यालय में दहशत का माहौल है।

बता दें, जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित कंपोजिट बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर शिक्षा विभाग का दफ्तर है। जिससे लगा हुआ शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सर्व शिक्षा अभियान का कार्यालय है। जहां बुधवार को एक एपीसी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद भी प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

कोरोना संक्रमित पाए गए शिक्षा विभाग के दफ्तर को सील करना तो दूर की बात यहां ऑफिस के बाहर सूचना पत्र भी चस्पा नहीं किया गया। इसके अलावा वहां कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी होम क्वॉरेंटराइन नहीं किया गया। इधर उसी दफ्तर के एक और एपीसी एवं विभाग प्रमुख डीएमसी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

कार्यालय में कार्यरत अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के मन में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर न सिर्फ भय बना हुआ है, बल्कि विभाग से लेकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित पाए गए दफ्तर में लगातार कामकाज जारी है। अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही आम जनों का आवाजाही भी चल रहा है। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

बता दें कि जिला प्रशासन को गंभीरता से लेने की जरूरत है, क्योंकि देश सहित छत्तीसगढ़ में कोरोना का संकमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना विस्फोट से हड़कंप मचा हुआ है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…