प्रदेश में पिछले दो दिनों से कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 13 अगस्त को 6 जिलों में नहीं आए नए मामले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर की घटती रफ्तार का क्रम फिर टूट गया है और ये तब हुआ जब राज्य सरकार ने टेस्ट की रफ्तार बड़ाई है। दरअसल पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 156 नए कोरोना मरीज मिले है। वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई है।

एक ही दिन में हुई कोरोना से 3 की मौत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 33 हजार 626 टेस्ट हुए। इस बीच 156 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं कोरबा, गरियाबंद और बालोद में पिछले 24 घंटे में एक-एक मरीज की मौत हुई है। जबकि सबसे अधिक 18 मरीज सुकमा जिले में सामने आए और रायपुर दूसरे स्थान पर 15 नए मरीज मिले है।

बता दें इससे ठीक एक दिन पहले यानि शुक्रवार को केवल 118 मरीज मिले थे और केवल एक मरीज की मौत हुई थी।

न्यायधानी में नहीं मिले एक भी संक्रमित

शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक केवल बिलासपुर जिले में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। वहां अभी सक्रिय मामलों की संख्या 130 है। ठीक एक दिन पहले यानी 23 जुलाई को प्रदेश के आठ जिलों बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया, बलरामपुर और नारायणपुर में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

 

Trusted by https://ethereumcode.net