नई दिल्ली। गुरुवार को भारत में कोरोना ( Corona Updates ) के 82214 नए संक्रमित मिले। वहीं कोरोना से 77488 मरीज ठीक हुए, 1144 की मौत हुई। यह लगातार पांचवां दिन था, जब संक्रमितों की संख्या 90 हजार से कम रही।

देश में अब तक 58 लाख 16 हजार 103 केस आ चुके हैं। इनमें से 47 लाख 52 हजार 991 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या अब 92 हजार 270 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

Corona Updates

  • दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ( Deputy CM Manish Sisodia ) को डेंगू ( Dengue ) हो गया है। उन्हें एलएनजेपी हॉस्पिटल से मैक्स अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। 14 सितंबर को उन्होंने कोरोना से संक्रमित होने की भी पुष्टि की थी।
  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Health Minister Satyendra Jain Delhi ) भी संक्रमित हो चुके हैं।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Chief Minister Arvind Kejriwal ) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली कोरोना ( Corona in Delhi ) की दूसरी लहर के पीक से गुजर चुकी है। सितंबर में 4000 केस आना महामारी की दूसरी लहर का संकेत है।
  • ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ( Former Chief Minister Assam Tarun Gogoi ) को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। 85 साल के गोगोई 25 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
  • कर्नाटक के कांग्रेस विधायक बी नारायण ( Congress MLA B Narayan ) राव की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।