पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 हजार मामले, 1 लाख 10 हजार एक्टिव केस, छत्तीसगढ़ में 38 नए मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के खिलाफ वैक्सिनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए आज से राजधानी रायपुर शहर में कोरोना टीकाकरण ऑन द स्‍पॉट किया जा रहा है।

दरअसल टारगेट को पूरा करने के लक्ष्य से स्वास्थ्य विभाग ने आज से व्यवस्था में बदलाव किया है। टीकाकरण कर्मचारी आज से शहर में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना का टीका लगाएंगे।

साथ ही ये पता लगाएंगे कि घर में कितने लोगों को टीके की पहली डोज लगी है और कितनों को नहीं। जानकारी के अनुसार आज से शुरू होने जा रही नई व्यवस्था के तहत सुबह केंद्रों में और दोपहर बाद घूम-घूम कर टीका लगाएंगे।

2 डोज को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं लोग

एक मोहल्ले में 10 से अधिक लोगों को एक साथ टीका लगाया जाएगा। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद रायपुर समेत प्रदेश में टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता दिखी। लेकिन बीते एक माह से लोग टीकाकरण की रफ्तार में कमी आई है। लोग भी टीकाकरण को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं।

बता दें कि राजधानी रायपुर में 95 फीसदी को पहला टिका लग चुका है। वहीं अब दूसरी डोज को लेकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में टारगेट को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई व्यवस्था को लागू किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net