रायपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश-प्रदेशभर में इस वक्त लॉकडाउन है। लोग घरों में दुबके हुए हैं। इस विषम परिस्थिति
में राजधानी में कुछ ऐसे भी कोरोना वीर हैं, जो कोरोना के खिलाफ शहरभर में घूम-घूमकर लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं।

लोगों को घरों में रहकर, साफ-सफाई का संदेश दे रहे हैं। ऐसा ही अनूठी मिसाल राजधानी के काशीरामनगर के रहने वाले 52 वर्षीय दिव्यांग जाकिर हुसैन पेश कर रहे हैं।

खुद अपाहिज होने के बावजूद जुनून ऐसा कि रोज सुबह उठकर तैयार होकर हाथों में तिरंगा लेकर गली-मोहल्ले पर निकल पड़ते हैं और अकेले ही लोगों को घरों में रहने और साफ-सफाई का ध्यान रखने का संदेश देते हैं।

लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारियां साझा करते रहते हैं। जाकिर इसे अपना रोज का काम बना लिया है। कोरोना से बचाव के साथ ही जाकिर हुसैन लोगों में भाईचारे का संदेश भी दे रहे हैं।

पूछने पर जाकिर का कहना है कि यह समय पूरे देश व प्रदेशवासियों को एकजुट होकर इस बीमारी से लड़ने का है। बीमारी का कोई धर्म नहीं होता। यह किसी को भी हो सकता है, अतः लोगों में सावधानी में ही इसका बचाव है।

लोग अपने-अपने घरों में रहें। बिलकुल भी न घबराएं और शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। यही संदेश वे लोगों को देते हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।