टीआरपी डेस्क। Covid Test Guidelines : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 टेस्टिंग को लेकर जारी दिशा-निर्देश में सुधार करते हुए लोगों को अब यह अधिकार दिया है कि अगर आपको शंका है कि कहीं कोरोना वायरस का संक्रमण तो नहीं हो गया तो आप बिना डॉक्टर की सिफारिश के जांच करवा सकते हैं। पहले की कोविड टेस्ट गाइडलाइंस के तहत कोरोना जांच के लिए किसी उपयुक्त डॉक्टर के प्रेसक्पिशन की जरूरत पड़ती थी।

डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन की जिद नहीं कर सकता लैब संचालक

अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहता है, तो टेस्ट करने वाला लैब उससे डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन की जिद नहीं करेगा। यानी, अगर किसी व्यक्ति के पास डॉक्टर का प्रेसक्रिप्शन नहीं है तो भी कोई लैब उसका सैंपल लेने और उसकी जांच करने से इनकार नहीं कर सकता है।

डॉक्टर की सिफारिश की अनिवार्यता खत्म

Covid Test Guidelines में कहा गया है कि जिस किसी व्यक्ति की इच्छा है और जो यात्रा कर रहा है, अगर वो चाहे तो ऑन डिमांड टेस्ट करवा सकता है। इसके लिए किसी डॉक्टर की सिफारिश की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।

टेस्टिंग वाले लैब की संख्या बढ़कर 1,600 से भी ज्यादा

ध्यान रहे कि देश में कोविड टेस्टिंग वाले लैब की संख्या बढ़कर 1,600 से भी ज्यादा हो गई है। हालांकि, कोविड टेस्ट के नाम पर कई जगह से फर्जीवाड़े की खबरें भी आ रही हैं। इसलिए कोरोना टेस्ट करवाने से पहले डॉक्टर या लैब की प्रामाणिकता का अच्छे से पता लगा लेना चाहिए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।