Covid Vaccine: Zydus Cadila की ZyCoV-D को DCGI की मंजूरी, 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों को लगाई जाएगी ये वैक्सीन

नई दिल्ली। भारत ने Zydus Cadila की ZyCoV-D वैक्सीन को मंजूरी दे दी है, जिसे 12 साल और उससे ज्यादा के बच्चों सहित सभी लोगों को लगाया जा सकता है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि Zydus Cadila को ZyCoV-D को DCGI से आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई।

मंत्रालय ने कहा, ” ये COVID-19 के लिए दुनिया की पहली और भारत की स्वदेशी रूप से विकसित DNA बेस्ड वैक्सीन है, जो 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों और वयस्कों सहित सभी मनुष्यों को लगाई जाएगी।

इससे पहले भारत के सेंट्रल ड्रग अथॉरिटी के एक एक्सपर्ट पैनल ने जाइडस केडिला की तीन डोज वाली Covid-19 वैक्सीन “ZyCoV-D” के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दिए जाने की सिफारिश की थी।

सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की Covid-19 पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट केमटी (SEC) ने गुरुवार को जाइडस कैडिला की तरफ से पेश की गई एप्लीकेशन पर विचार-विमर्श किया और इसके तीन खुराक वाले कोरोना वायरस टीके की आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी देने की सिफारिश की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर