दंतेवाड़ा। लाल आतंक के गढ़ के लिए चर्चित दंतेवाड़ा की पहचान अब जल्द बदलने वाली है। यहां छत्तीसगढ़ की पहली खुद के ब्रांड के कपड़ों की नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री खुली है । ब्रांड का नाम है ‘डैनेक्स’ (DanNex) यानी दंतेवाड़ा नेक्स्ट है। इस ब्रांड के कपड़े कोई और नहीं बल्कि गांवों की महिलाएं ही सिल रही हैं और ये अब अलग- अलग माध्यमों से देशभर के बाज़ारों में भेजे जाएंगे।

हारम गांव में खुली इस फैक्ट्री में अभी दो शिफ्टों में 300 ग्रामीण महिलाएं व पुरुष काम कर रहे हैं। 6 महीने के अंदर 1000 लोगों को काम देने का लक्ष्य है। पहले सिलाई सीख चुकी महिलाएं अभी यहां मास्क, शर्ट, कुर्ता बना रही हैं। जबकि नए लोगों की ट्रेनिंग चल रही।

दंतेवाड़ा को गारमेंट का हब बना रहे: कलेक्टर

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि दंतेवाड़ा को गारमेंट का हब बना रहे हैं। यहां कपड़ा की फैक्ट्री खोली गई है। यह छत्तीसगढ़ की पहली खुद के ब्रांड वाली गारमेंट फैक्ट्री है। कोशिश है कि ज़िले के ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को यहां रोजगार मिले। रोजगार देने के साथ ही निर्मित उत्पादों को बाज़ार भी दिलाया जा रहा है। जिससे यहां के लोगों की आजीविका सशक्त हो सके।

और भी उत्पाद इसी नाम से जाने जाएंगे

दंतेवाड़ा में इन दिनों रोजगार का अच्छा माहौल है। यहां कपड़ों के अलावा लघु वनोपज, हैंडीक्राफ्ट जैसे कई सारे उत्पाद दंतेवाड़ा में बन रहे हैं। ये सब भी डैनेक्स के नाम से ही जाने जाएंगे।

डैनेक्स के कपड़ों को इस तरह मार्केट दिया जा रहा

  • सीआरपीएफ जवानों की वर्दी के लिए एमओयू
  • एनएमडीसी कर्मचारियों के यूनिफार्म के लिए एमओयू
  • ​​​​​​​ट्राइफेड से एमओयू, कपड़े की दूसरी कम्पनियों से भी एमओयू
  • ​​​​​​​ई कॉमर्स के ज़रिए भी विक्रय के लिए कम्पनियों से टाइअप

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…