नई दिल्ली : केन्द्र सरकार द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा से 5 प्रतिनिधियों के नाम मांगे थे, जिससे MSP पर कानून के संबंध में चर्चा की जा सके। इस विषय पर आज आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक के बाद 5 नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बनकर तैयार हो गया है। इस प्रतिनिधिमंडल बलबीर राजेवाल, गुरनाम चढूनी, शिव कुमार कक्का, युद्धवीर सिंह, अशोक धवले के नाम शामिल हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद मोर्चा के नेताओं ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसान और जनता के विरुद्ध थे। इसी के कारण केंद्र सरकार को इन्हें निरस्त करना पड़ा। यह देश के किसानों की बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि कुछ मांगें हमारी पहले दिन से थीं, जिनमें एक MSP की गारंटी कानून भी है।

इस बैठक में कई वरिष्ठ किसान नेता सम्मिलित हुए हैं। राकेश टिकैत ने कहा था कि “बैठक में MSP, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने की मांग, किसानों पर मुकदमे वापस लेने और आंदोलन के दौरान मृत किसानों के परिजनों को मुआवजा देने का मुद्दे पर चर्चा होगी।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर