लवन। बलौदाबाजार जिले के लवन थाना इलाके के ग्राम पैंजनी में होली के रंग में भंग हो गया। यहां डीजे नहीं बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के बीच खूब लाठी और डंडे तक चले। मारपीट में किसी का सर फूटा, तो किसी का हाथ-पैर टूट गया है। इस मारपीट में 22 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस ने बलवा का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हमले में घायल लोगों का कहना है कि गांव के सरंपच ने होली के त्योहार में डीजे लगवाया था। डीजे वाले से 2 बजे तक डीजे बजाने की बात हुई थी, लेकिन 12 बजे ही डीजे को बंद करने पर विवाद हो गया। इसी बीच एक महिला ने लड़के को चप्पल से मार दिया, तो उसने भी महिला के साथ मारपीट कर दी।

इसी के चलते दो गुट के लोग इकठ्ठा हो गए और जमकर लाठी डंडे चले। हमले में काफी संख्या में ग्रामीण लहूलुहान हो गए हैं।

सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। लवन चौकी प्रभारी एसआई पुरूषोत्तम कुर्रे का कहना है कि दो पक्षों के मारपीट में 22 लोग घायल है। बलवा का मामला दर्ज हुआ है, लेकिन अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।