टीआरपी डेस्क। राष्ट्रीय स्तर पर किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि भारत में

महिलाएं पुरुषों से ज्यादा चीनी खा रही हैं। इंडियन कौंसिल ऑफ मैडीकल रिसर्च व नैशनल

इंस्टीच्यूट ऑफ न्यूट्रीशन ने मिलकर यह सर्वे रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में 2015-16 के दौरान

16 बड़े शहरों से खानपान के आंकड़े जुटाकर ये निष्कर्ष निकाले गए।

 

पुरुष 18.7 ग्राम अतिरिक्त चीनी प्रतिदिन लेते हैं, महिलाएं 20.2 ग्राम

सर्वे में यह निष्कर्ष सामने आया है कि देश के पुरुष 18.7 ग्राम अतिरिक्त चीनी (एडिड शूगर) प्रतिदिन

लेते हैं जबकि इनकी तुलना में महिलाएं 20.2 ग्राम खा जाती हैं। अतिरिक्त चीनी खाने-पीने की चीजों में

उनके उत्पादन व औद्योगिक प्रसंस्करण के दौरान मिलाई जाती है ताकि उनकी मिठास बढ़ाई जा सके।

यह प्रवृत्ति अहमदाबाद को छोड़कर सभी शहरों में देखी गई जहां पुरुषों और महिलाओं ने लगभग समान

मात्रा में अतिरिक्त चीनी का उपभोग किया।

 

0.उम्रदराज लोग अधिक चीनी लेते हैं कम उम्र लोगों से

सर्वे में आयु समूहों द्वारा उपभोग की गई अतिरिक्त चीनी की मात्रा को भी मापा गया। वयस्क एवं उम्रदराज

लोग कम उम्र के लोगों की तुलना में अधिक चीनी का उपभोग करते हैं। सर्वाधिक चीनी उपभोग करने वाला

आयु समूह 36-59 वर्ष के बीच के लोगों का है जो औसतन 20.5 ग्राम प्रतिदिन चीनी लेता है। किशोरों में यह

मात्रा 19.9 ग्राम प्रतिदिन मापी गई जबकि स्कूली बच्चों और प्री-स्कूल बच्चों में यह मात्रा क्रमश:17.6 और

15.6 ग्राम प्रतिदिन मापी गई।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net