इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका की जनता ने नया राष्ट्रपति चुन लिया है। जनता ने पूरे समर्थन के साथ जो बाइडेन को अपना राष्ट्रपति चुना है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को हार मिली के बाद अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ दिन पहले ही खबर मिली थी की राष्ट्रपति चुनाव में Donald Trump के हार के बाद उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) उन्हें तलाक देने वाली है, अब खबर आ रही है कि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद ट्रंप को एक और मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।

राष्ट्रपति पद से हटने के बाद Donald Trump जा सकते है जेल

राजनीतिक जानकारों ने बताया कि राष्ट्रपति रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) पर कई घोटालों के आरोप लगे थे। राष्ट्रपति होने की वजह से Donald Trump के आरोप केवल आरोप ही रह गए। क्योंकि राष्ट्रपति होते हुए उन पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता था। अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति पद से हटते ही उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है, इसके अलावा उनके वित्तीय मामलों की जांच भी की जा सकती है।

Donald Trump पर इन मामलों पर लगा आरोप

पेस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बैनेट गर्शमैन ने बीबीसी को बताया कि जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद यह संभावना है कि डोनाल्ड ट्रंप पर आपराधिक मामले चलाए जा सकते हैं। ट्रंप पर बैंक, टैक्स, मनी लॉन्ड्रिंग, चुनावी धोखाधड़ी करने जैसे मामलों में आरोप लगे हैं। कुछ मामले तो मीडिया में भी सामने आए हैं, लेकिन जांच नहीं हुई।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net