pt. RSU

रायपुर। कोरोना काल में स्टूडेंट्स ने घर में उत्तर लिख कर परीक्षा दिया है। लेकिन शिक्षा का स्तर इस तरह गिर गया की घर में उत्तर लिख कर भी स्टूडेंट्स फेल हो गए है। इसका उदाहरण पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम है।

प्रश्नपत्र घर में ले जाकर उत्तर लिखने के बाद भी कई छात्र फेल हो गए, और कई ने पूरक हासिल किया है। बता दें पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर एक्जाम की परिणाम घोषित किया गया है।

एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 772 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 750 छात्र पास हुए, तो 22 छात्र फेल हुए. एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल 832 छात्रों में से 814 उत्तीर्ण तो 7 अनुत्तीर्ण रहे। 11 छात्रों ने पूरक हासिल किया। एमए इतिहास प्रथम सेमेस्टर में 118 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 110 उत्तीर्ण और 6 छात्र अनुत्तीर्ण रहे। 2 छात्रों को पूरक मिला।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net