टीआरपी न्यूज। वनमंडल कटघोरा के केंदई परिक्षेत्र में घूम रहे 45 हाथियों के दल की जानकारी लेने गए

प्रभारी डीएफओ जितेन्द्र उपाध्याय के साथ वन अमला दो घंटे तक घिरा रहा। ग्राम खुरूपारा पहुंचे

हाथी सड़क के दोनों ओर घूमते रहे। दूसरा रास्ता नहीं होने से वन अमले को रुकना पड़ा। इसके बाद

उड़नदस्ता टीम ने किसी तरह हाथियों को खदेड़ा तो डीएफओ समेत वन अमला लौटा। हाथियों

के उत्पात को देखते हुए गांव के दो परिवारों को भी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।

 

कोरबी सर्किल में दो हाथियों की मौत के बाद दल इसी क्षेत्र में घूम रहा है। डीएफओ का प्रभार लेने

के बाद जितेन्द्र उपाध्याय हाथी उत्पात की जानकारी लेने कल दोपहर वहां पहुंचे थे। वह कच्ची

सड़क से जा रहे थे, लेकिन गांव पहुंच पाते, इसके पहले ही हाथियों से सामना हो गया। इसके बाद

कुछ हाथी सड़क के दूसरे छोर में भी खड़े हो गए। जिसकी वजह से बाहर निकालने का रास्ता नहीं

बचा था। काफी देर तक डीएफओ के साथ वन विभाग की टीम खड़ी रही। बाद में उड़नदस्ता की

टीम ने हाथियों को खदेड़ा तो वे आगे बढ़े। इसके बाद देर शाम डीएफओ के साथ वन अमला लौटा।

 

दो हाथियों की मौत के बाद हाथी हो गए आक्रामक

बता दें कि कोरबी सर्किल के पाली पंचायत में कुल्हरिया के पास 15 दिनों के भीतर दो हाथियों की मौत हो गई।

एक हाथी पहाड़ी से गिर गया था। दूसरा हाथी बीमार होने की वजह से बैठा तो उठ ही नहीं पाया। समय पर

इलाज नहीं होने के कारण हाथी की मौत हो गई। अभी इसकी जांच भी चल रही है। इसके बाद से 45 हाथी

आसपास उत्पात मचा रहे हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।