टीआरपी डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण में रेलवे से जुड़े ऐलान करते हुए कहा सरकार ने 27 हजार किलोमीटर की दूरी के रेलवे ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन का लक्ष्य रखा है। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाई जाएगी। इसके साथ ही ट्रेन की संख्या को बढ़ाया जाएगा।

27 हजार किमी ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन :

सरकार का लक्ष्य रेलवे का 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन का है। बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि 27 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा। सोलर पावर कैपेसिटी के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे पावर ग्रिड बनाए जाएंगे। सोलर पावर ग्रिड रेलवे की जमीन पर बनेगा।

तेजस जैसे ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी :

वित्त मंत्री ने बजट में प्राइवेट ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। वित्त मंत्री ने कहा, तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. सरकार ने 150 नए प्राइवेट ट्रेन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर चलाने का फैसला किया है। तेजस ट्रेन की संख्या को बढ़ाया जाएगा, जो कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक जाएंगे. 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा दी गई है।

मानव रहित रेल फाटक खत्म :

मानव रहित रेल फाटकों को खत्म कर दिया गया है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड रेल के कार्य में तेजी लाई जाएगी।

बेंगलुरु लोकल प्रोजेक्ट को फंड आवंटित :

सरकार ने बेंगलुरु लोकल रेल प्रोजेक्ट की भी घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा, बेंगलुरु में 148 किलोमीटर ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम बनेगा। इस प्रोजेक्ट पर कुल 18 हजार 600 करोड़ रुपए खर्च होंगे। केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट का 25 फीसदी पैसा देगी।

बनेंगे 100 नए एयरपोर्ट :

देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा निवेश करेगी। इसके तहत मॉर्डन रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, बस स्टेशन, लॉजिस्टिक सेंटर्स बनाए जाएंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को अपने स्टार्टअप में युवाओं को जोड़ने से अपील की जाएगी। वित्त मंत्री ने 2024 तक देश में 100 नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net