Foreign study : फ्यूचर प्लानिंग के लिए खुली विदेशी शिक्षा की राह, जानें स्टडी वीजा से जुड़े नियम
Foreign study : फ्यूचर प्लानिंग के लिए खुली विदेशी शिक्षा की राह, जानें स्टडी वीजा से जुड़े नियम

टीआरपी डेस्क। अगर आप भी फॉरेन एजुकेशन की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स है तो यह दो अच्छी खबर आपके ही काम की है। पहली यह कि यूएस एम्बैसी और कॉन्सूलेट्स ने 14 जून से उन भारतीय स्टूडेंट्स के लिए वीजा इंटरव्यू स्लॉट्स खोल दिए हैं जो अगस्त-सितम्बर से शुरू होने जा रहे फॉल 2021 सेशन में अमेरिका में कोर्स जॉइन करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

इन स्टूडेंट्स के लिए घटी वैक्सीन की अवधि

दूसरी यह कि भारत सरकार ने विदेश जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज की अवधि को कम करके 28 दिन कर दिया है। असल में कोरोना के बाद से इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की यात्रा पर लगी रोक को अब हटाया जा रहा है। निश्चित ही मौजूदा स्थितियां उन स्टूडेंट्स के लिए उम्मीद की किरण जगाती हैं जो आने वाले वर्ष में फॉरेन एजुकेशन प्लान कर रहे हैं।

यूके- स्टूडेंट वीजा के लिए 70 पॉइंट्स जरूरी

यूके में अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स को वीजा के लिए 70 पॉइंट्स की जरूरत होगी। ये पॉइंट्स हासिल करने के लिए उन्हें यह बताना होगा कि उनके पास एक मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान का ऑफर है, इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स हैं और वे पढ़ाई के दौरान खुद को सपोर्ट करने में सक्षम हैं।

कनाडा – स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम

स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम के तहत कम समय में वीजा लेने के लिए इंग्लिश या फ्रेंच लैंग्वेज टेस्ट में ज्यादा स्कोर, पहले वर्ष की ट्यूशन फीस व कनाडा के बैंक में गारंटीड इंवेस्टमेंट सर्टिफिकेट का प्रूफ और मेडिकल एग्जाम देना होगा।

ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के लिए इन शर्तों को करना होगा पूरा

ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने के लिए आपको डिपार्टमेंट ऑफ होम अफेयर्स के सामने जेनुइन टेम्पररी एंट्रेंट (जीटीई), वित्तीय आवश्यकता, इंग्लिश प्रोफिशिएंसी, स्वास्थ्य व चरित्र प्रमाण पत्र की चार जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा।

यूएस- पांच चरणों की है स्टडी वीजा मिलने की प्रक्रिया

  • स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (एसईवीपी) से मान्य स्कूल्स में अप्लाई कर स्वीकृति लेना (यूएस स्टडी के 6-12 महीने पहले)
  • स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर इंफॉर्मेशन सिस्टम फीस भरना।
  • स्टूडेंट वीजा एप्लीकेशन भरना।
  • वीजा एप्लीकेशन फीस देना।
  • वीजा इंटरव्यू के लिए जाना।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net