बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव पटना में गिरफ्तार, राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस मामले को किया था उजागर
बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव पटना में गिरफ्तार, राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस मामले को किया था उजागर

पटना। बिहार के पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव को मंगलवार सुबह पटना में मंदिरी स्थित उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पप्पू यादव सुबह के समय पीएमसीएच के कोविड वार्ड में गए थे। उन्हें फिलहाल गांधी मैदान थाने पर रखा गया है। जाप संयोजक ने बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) पर एंबुलेंस रखने का मामला उजागर किया था। इसी मामले में पप्पू यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर लिया।

पप्पू यादव की गिरफ्तारी की खबर सुनकर उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी। बीते सोमवार को भी पप्पू यादव पीएमसीएच गए थे। पुलिस के मुताबिक उन पर बगैर अनुमति के घूमने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों पप्पू यादव ने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी की एंबुलेंस मामले को उजागर किया था। इस महामारी के समय में सांसद रूडी के दफ्तर में लगे दर्जनों एंबुलेंस को लेकर पप्पू यादव ने सवाल खड़ा किया था। इसी मामले के बाद उन पर 188 महामारी एक्ट के तहत करवाई की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net