रायपुर। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी स्वयं अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने को कहा है।

भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने गुरुवार शाम को करीबन 6 बजे ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं। उन्होंने साथ ही बीते चंद रोज में संपर्क में आए लोगों को स्वयं को आइसोलेट कर जांच कराने को कहा है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों में से 31 विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। भाजपा की बात करें तो भाजपा के भी आधा दर्जन से ज्यादा विधायक संक्रमित हो चुके हैं। खुद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, हालांकि दोनों अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं।

अब तक 31 विधायक हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

दलेश्वर साहू, देवेंद्र यादव, धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, डमरुधर पुजारी, मोहन मरकाम, चिंतामणि महारा, गुरुदयाल बंजारे, शैलेश पांडे, आशीष छाबड़ा, अनीता शर्मा, विनोद सेवन लाल चंद्राकर, किस्मत लाल नंद, गुलाब कमरो, धर्मजीत सिंह, डॉ. रमन सिंह, अमितेष शुक्ला, विक्रम मंडावी, उमेश पटेल, रेखचंद जैन, लखेश्वर बघेल, डॉक्टर प्रीतम राम, अनूप नाग, सत्य नारायण शर्मा, मनोज मंडावी, चरणदास महंत, यू डी मिंज, बृजमोहन अग्रवाल, अनिला भेंडिया, खेलसाय सिंह, अजय चंद्राकर।

अब तक प्रदेश में 3 हजार से अधिक कोविड संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 9 हजार 109 कोविड के सक्रिय मरीज है। दूसरी तरफ कोविड वैक्सीन के ट्रायल की प्रक्रिया जारी है। राज्य के 21 जिलों मे कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों का परीक्षण किया जा रहा है। 7 और 8 जनवरी को मॉक ड्रिल की जा रही है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। मॉक ड्रिल हर जिले के एक शहरी और 1 ग्रामीण क्षेत्र में किया जाना है। राज्य स्तरीय मानिटरिंग टीम द्वारा मॉकड्रिल के पहले और ड्रिल के दौरान जांच कर रही है। बालोद, बलोदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर चांपा, कवर्धा, कोरबा महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़ मे 8 जनवरी को ट्रायल किया जाना तय है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…