Friendship Day 2021: कोरोना काल में इस तरह दें अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई
Friendship Day 2021: कोरोना काल में इस तरह दें अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई

टीआरपी डेस्क। हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन दोस्ती के नाम समर्पित होता है। हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी जारी कोरोना वायरस की वजह से सभी की ज़िंदगी बदलाव आ गया है। अभी त्यौहार और जश्न मनाने के तरिके बदल गए है।

महामारी से बचने के लिए भले ही ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लग गई है, लेकिन फिर भी सावधानी बरतनी ज़रूरी है। हम सबकी ज़िंदगी में अब मास्क, सैनिटाइज़र और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे ज़रूरी है। बेहतर यही है कि हम सभी त्यौहार और जश्न घरों में परिवार के साथ ही मनाएं।

घर में रह कर इन शायरियों से करे अपने खास दोस्तों को Friendship Day Wish

  • दिन हुआ है तो रात भी होगी,
    हो मत उदास,
    कभी बात भी होगी,
    इतने प्यार से दोस्ती की है,
    जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।
  • तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
    जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
    दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
    कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।
  • हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा,
    जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा,
    ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना
    वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।
    हैप्पी फ्रेंडशिप डे
  • दोस्ती कोई खोज नहीं होती
    और यह हर रोज नहीं होती
    अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
    पलकें कभी आंखों पर बोझ नहीं होतीं।
  • दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
    दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है
    रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना
    क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है!

इन 5 तरिके से आप अपने-अपने घर में रह कर दूरी बनाते हुए करे फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट 

  • ऑनलाइन गेम नाइट

अपने दोस्तों के साथ कई तरह के गेम्स ऑनलाइन खेल सकते हैं। माइनक्राफ्ट से लेकर PS4 कंसोल गेम, आप कई गेम खेल सकते हैं। वर्चुअल बोर्डगेम्स से लेकर कार्ड गेम्स तक, ऑनलाइन आपो कई गेम्स का ऑप्शन मिल जाएगा।

  • साथ में वर्कआउट करें

कई जिम्स ऑनलाइन फ्री क्लासेज़ दे रहे हैं। आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर वर्कआउट कर सकते हैं। फेसबुक लाइव या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए आप अपने दोस्तों के साथ जुड़ सकते हैं।

  • नेटफ्लिक्स पार्टी करें 

गूगल क्रोम एक्सटेंशन के ‘netflixparty.com‘ के ज़रिए आप दोस्तों के साथ नेटफ्लिक्स पर फिल्में या सीरीज़ देखकर अच्छा समय बिता सकते हैं। इसमें दोस्तों के साथ बात करने और अपने रिएक्शन देने का ऑप्शन भी है। ये क्रोम एक्सटेंशन बिल्कुल फ्री है।

  • वर्चुअल बुक क्लब

ये भी एक ऑप्शन है। इसमें आप सभी को एक किताब खरीदनी होगा और उसे पढ़ना होगा। फिर फेसटाइल, स्काइप या वॉट्सएप के ज़रिए इस पर चर्चा करें। आपको किताब एमेज़ॉन पर मिल जाएगी।

  • वर्चुअल पिक्शनरी

मूरल एक ऑनलाइन वाइटबोर्ड है जिसका इस्तेमाल बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए दुनियाभर की कंपनियां करती हैं। कोरोना के इस दौर में आप इसका इस्तेमाल दोस्तों के साथ पिक्शनरी खेलने में कर सकते हैं। इस मुफ्त साइट पर लोग कुछ भी बना सकते हैं और उनके दोस्त इसे देख सकते हैं। आपको बस एक दोस्त को समय चेक करने के लिए रखना होगा और आप एक मज़ेदार, सुरक्षित, शारीरिक दूरी वाला गेम खेल सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net