बिजनेस डेस्क। Gold Price Today : सोने की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई से करीब 6000 तक गिर चुकी हैं। इस कारोबारी हफ्ते में भी सोने में गिरावट देखी जा रही है। आज भी सोना 158 रुपये से भी अधिक गिरा है। आपको बता दें कि कल भी सोने में सुबह-सुबह ही 450 रुपये तक की गिरावट देखी गई थी।

सोमवार को सोना 50,626 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था, जो आज सुबह 158 रुपये की गिरावट के साथ 50,468 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) के स्तर पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में देखते ही देखते सोने में रिकवरी शुरू हो गई, लेकिन उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहा। सोने ने शुरुआती कारोबार में ही 50,600 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर और 50,468 रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर भी छू लिया।

सर्राफा बाजार में भी टूटे सोना-चांदी

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव ( Gold Rate ) सोमवार को 389 रुपये टूटकर 51,192 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बहुमूल्य धातुओं के भाव में गिरावट रही। इसी तरह सर्राफा बाजार में चांदी भाव भी 466 रुपये गिरकर 61,902 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। पिछले कारोबारी दिवस पर सोना 51,581 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 62,368 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,892 डॉलर और चांदी 23.81 डॉलर प्रति औंस रही।

सोने-चांदी में आई है कितनी गिरावट?

पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर यानी ऑल टाइम हाई छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपये हो गई थी। वहीं पिछले हफ्ते गुरुवार को सोना 50,286 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। यानी तब से लेकर अब तक सोने में 5,914 रुपये की गिरावट आ चुकी है। चांदी भी 7 अगस्त के अपने ऑल टाइम हाई से करीब 16 हजार रुपये तक टूट चुकी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।