खुशखबरी: अब हवाई यात्रियों को यात्रा के लिए जरूरी नहीं होगी ये रिपोर्ट
खुशखबरी: अब हवाई यात्रियों को यात्रा के लिए जरूरी नहीं होगी ये रिपोर्ट

इंदौर।। दुनिया भर में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होता दिख रहा है। इसे देखते हुए अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है। इसी कड़ी में हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।

दरअसल एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को अब कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाने की जरुरत नहीं है। यात्री बगैर आरटीपीसीआर टेस्ट के भी यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट दिखाने की भी जरुरत नहीं है। इसे लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं।

आपको बता दें कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर सरकार ने हवाई यात्रा करने वालों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट अनिवार्य कर दी थी। बगैर आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट के यात्रियों को एयरपोर्ट से लौटाया जा रहा था। कई राज्यों ने ऐसे यात्रियों को वापस भेज दिया था जिनके पास आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट नहीं थी। पर अब इन सभी रिपोर्ट्स अनिवार्य नहीं होंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net