Government job: जानिए किन-किन विभाग के लिए निकली भर्ती, कब तक है आवेदन का मौका
Government job: जानिए किन-किन विभाग के लिए निकली भर्ती, कब तक है आवेदन का मौका

नेशनल डेस्क। अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे है तो यह खबर आपके लिए अच्छी है। दरअसल देशभर के सरकारी विभागों में हजारों की संख्या में भर्ती निकाली गई है।

इसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं को सुनहरे मौके मिलेगा।

शिक्षकों के लिए बंपर भर्ती

पंजाब में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बंपर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत पंजाब शिक्षा विभाग ने 2392 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई 2021 निर्धारित की गई है।उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।  साथ ही संबंधित विषय में बी.एड. होना भी जरूरी है। इस वैकेंसी के लिए 18 वर्ष से लेकर 47 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

बैंक में क्लर्क और अन्य पदों पर भर्ती

पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (PSCB) ने क्लर्क और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार PSCB की आधिकारिक साइट pscb.in पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। PSCB भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मई, 2021 रात 11:59 बजे तक है। PSCB भर्ती 2021 के तहत प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, क्लर्क-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर, आईटी अधिकारी और स्टेनो टाइपिस्ट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

BTSC में भर्ती के लिए इस वेबसाइट से करें आवेदन

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीसीएस) ने 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी और सामान्य चिकित्सा अधिकारी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 मई 2021 है।

UPPBPB ने निकले 1329 पदों के लिए भर्ती

यूपी पुलिस में बंपर भर्ती (UP Police Bharti) निकली है, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 1329 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदक 15 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के तहत पुलिस उपनिरीक्षक व पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक और लेखा) के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इसके लिए 21 वर्ष की आयु से लेकर 28 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन के योग्य होंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर इस भर्ती से जुड़ी जानकारी साझा की है।

South Eastern Railway ने भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

SER Recruitment 2021: दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway), ने कॉन्‍ट्रैक्‍ट आधार पर पैरा मेडिकल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। SER ने स्टाफ नर्स समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ser.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन करने की आखिरी तारीख 07 मई, 2021 है।

AIIMS के इस ब्रांच ने अलग-अलग विभागों के लिए निकाली भर्ती

AIIMS group A recruitment 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के मंगलगिरी (आंध्र प्रदेश) ब्रांच ने अलग-अलग विभागों में कई विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 मई निर्धारित है। इस भर्ती के जरिए 119 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एम्स मंगलगिरि की आधिकारिक वेबसाइट aiimsmangalagiri.edu.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कोरोना संक्रमण के बीच मेडिकल स्टाफ की भर्ती

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कई राज्यों के अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ एवं बेड्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। अस्पतालों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तमिलनाडु में कॉन्ट्रैक्ट नर्सों को रेग्युलर यानी नियमित करने का फैसला किया गया है। नर्स स्टाफ को कोरोना वार्ड्स के लिए नियुक्त किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2015 – 2016 में मेडिकल भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने वाले 1212 नर्स कर्मचारियों को नियमित वेतनमान में शामिल किया गया है। अब नियमित कर्मचारी के तौर पर उन्हें 10 मई तक ड्यूटी ज्वॉइन करनी है।

PPSC ने निकली भर्ती के लिए आवेदन

पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इसके तहत जूनियर इंजीनियर, सेक्शन ऑफिसर और सब डिवीजनल इंजीनियर के कुल 1046 पदों पर उम्मदवारों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित उम्मीदवारों का प्रारंभिक वेतन 35400 रुपये प्रति माह होगा। वहीं, सब डिवीजनल इंजीनियर के पदों पर 47600 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

DSSC ने कई पदों पर निकाली सरकारी भर्ती

डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज (Defence Services Staff College) ने कई पदों पर सरकारी भर्ती निकाली है. इसके लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत स्टेनोग्राफर, LDC, सिविल मोटर ड्राईवर, सुखानी, कारपेंटर और MTS के पदों पर ग्रुप सी में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। DSSC ग्रुप सी के तहत निकाली गई इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल/फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net