नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा घोड़ा (World’s most expensive horse) कहां का है? उसका क्या नाम है? उसकी कीमत कितनी है? चलिए हम आपको बताए देते हैं।

अमेरिका के रेसिंग हार्स ग्रीन मंकी ( Racing horse green monkey ) को दुनिया का सबसे महंगा जानवर होने का खिताब हासिल है। ग्रीन मंकी ( green monkey ) की कीमत 1 करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में 11 करोड़ रुपए से अधिक है। अब तक इससे अधिक कीमत किसी भी दूसरे जानवर की नहीं लगी है।

ग्रीन मंकी के कारनामे:

ग्रीन मंकी ( green monkey ) न सिर्फ तेज धावक था बल्कि उसकी सुंदरता को जो एक बार देख ले, देखता ही रह जाता था। 15 सितंबर, 2007 को, द ग्रीन मंकी ने न्यूयॉर्क के एल्मोंट के बेलमॉन्ट पार्क में छह-फर्लांग युवती दौड़ से अपनी शुरुआत की। इसमें ग्रीन मंकी उपविजेता सिक्सथिरोन के बाद तीसरे स्थान पर रहा।

द ग्रीन मंकी ( The Green Monkey ) ने अपने करियर की दूसरी शुरुआत 13 अक्टूबर को बेलमॉन्ट पार्क में नॉनविनर्स के लिए सात फर्लांग दौड़ में की।

ग्रीन मंकी ( The Green Monkey ) को आधिकारिक तौर पर 12 फरवरी, 2008 को सेवानिवृत्त कर दिया गया जुलाई 2018 में ग्रीन मंकी की मौत हो गई।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें