IDBI admit card 2021
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं दे पाएंगे एग्जाम

रायपुर। आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव पोस्ट के कुल 925 पदों पर भर्ती लिए आवेदन मंगाए थे, हालांकि बैंक के नोटिफिकेशन के अनुसार पदों की संख्‍या फिलहाल प्रोवीजनल है और इसमें बदलाव हो सकता है। पद के लिए 5 सितंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसका एडमिट कार्ड शनिवार को आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जारी कर दिया गया है।एडमिट कार्ड आधिकारिक साइट पर 26 अगस्त से 5 सितंबर तक उपलब्ध होगा, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पोर्टल पर लॉगइन करके कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह होगा परीक्षा पैटर्न

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और अधिकतम अंक 150 की होगी।एग्जीक्यूटिव पोस्ट प्रश्न पत्र में रीजनिंग, वर्किंग इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। इसके अलावा प्रश्न पत्र यानी कि अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में होगा।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाऊनलोड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक साइट http://idbibank.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर उपलब्ध करंट ओपनिंग लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, अब प्रवेश पत्र की जांच करें और इसे डाउनलोड करें।

संविदा के आधार पर होगीं नियुक्ति

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 90 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी। अनुबंध शुरू में एक वर्ष के लिए होगा, लेकिन इसके बाद अच्छे प्रदर्शन के आधार पर साल-दर-साल आधार पर दो साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी से ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर