रायपुर/मंदिर हसौद। पुलिस ने जिले के मंदिर हसौद के ग्राम दरबा में छापा मारकर करीब 13 लाख रुपए की शराब जब्त की है। कार्रवाई में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है।

बता दें कि दो दिन पहले ही डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को लिखित निर्देश दिए थे कि अवैध शराब के खिलाफ सख्ती बरती जाए। शनिवार को महासमुंद जिले की बागबाहरा थाना पुलिस को सूचना मिली की रायपुर की ओर से अवैध शराब से भरी पिकअप आ रही है। घेराबंदी कर पुलिस ने तस्करों को पकड़ा।

इसके बाद पुलिस ने तस्करों की निशानदेही पर छापा मारकर 340 पेटी शराब बरामद की। महासमुंद एसपी जितेन्द्र शुक्ल ने बताया कि तस्कर होली के त्यौहार के समय इस शराब को खपाने के मकसद से महासमुंद जिले के ग्राम सुखरीबडरी लेकर जा रहे थे। जब्त की गई शराब की बोतलों पर इसे चंडीगढ़ में बनाए जाने की जानकारी मिली है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

 

Trusted by https://ethereumcode.net