जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, पंचायत में नहीं हुआ समझौता तो आपस में भिड़ गए दो परिवार
जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, पंचायत में नहीं हुआ समझौता तो आपस में भिड़ गए दो परिवार

जांजगीर। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के भिलौनी गांव में दो पक्ष आपस में उलझ गए। इस दौरान हुई मारपीट में एक पक्ष रामकुमार बघेल का परिवार बताया जा रहा है तो दूसरा पक्ष हीरालाल नवरंग का। दोनों परिवारों के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है।

समझौते की कोशिश हुई नाकाम

पामगढ़ थाना क्षेत्र के भिलौनी गांव में जमीन को लेकर इन दो परिवारों के बीच झगड़ा जब बढ़ गया तब गांव में पंचायत भी हुई, मगर बात नही बनी। इसके बाद एक बार फिर विवाद हुआ और दोनो ओर से दर्जन भर लोग लाठी डंडे लेकर भिड़ गए। आलम यह था कि इस मारपीट में घर की महिलाएं और बच्चे भी शामिल हो गए। दोनो ओर से लाठी, डंडे, बॉस बल्ली और लात घूंसों से जमकर मारपीट हुई।

वहीं मौजूद परिवार के ही एक बच्चे ने ये वीडियो बनाया है, जोकि आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पामगढ़ पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए जांच की बात कही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net