कोरोना का कहरः भारत में पिछले 24 घंटे में 1 लाख के पार पहुंची नए कोरोना मरीजों की संख्या

नेशनल डेस्क। देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 10 हजार मामले सामने आए हैं।

लेकिन इस बीच राहत की बात यह है कि हर रोज जितने लोग कोरोना से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं उससे ज्यादा लोग कोरोनाा से ठीक है रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 12 हजार लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। हालांकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना वायरस आज भी देश में लोगों की जानें ले रहा है, पिछले 24 घंटों में देश में 313 लोगों की मौत हो चुकी है।

10,488 मामले सामने के आने के बाद देशभर में कोरोना के कुल 3,45,10,413 मामल हो चुके हैं, फिलहाल देश में कोरोना के कुल 1,22,714 एक्टिव मामले हैं। इसके अलावा देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,65,662 तक पहुंच गई है।

भारत सरकार लगातार लोगों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान चला रही है जिसके तहत अभी तक 1,16,50,55,210 वैक्सीन लगा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।. इसके अलावा देश में लगातार कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए टेस्टिंग जारी है ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर