खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League ) में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की 80 रन की शानदार पारी और यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह ( Jaspreet Bumrah ) के एक ही ओवर में दो झटकों के दम पर गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) ने कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders ) को बुधवार को IPL मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 49 रन से हराकर दो मैचों में अपनी पहली जीत हासिल कर ली।

मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर बनाया और कोलकाता को नौ विकेट पर 146 रन पर थाम लिया। मुंबई ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) से मिली पांच विकेट की हार के बाद शानदार वापसी कर ली। कोलकाता ने टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ की। इस मैच में जीत के साथ ही रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने एक खास रिकॉर्ड बनाया और एमएस धोनी और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।

सलामी बल्लेबाजों को पछाड़ा

इस मैच में अपनी धमाकेदार पारी से मैन ऑफ द मैच बने रोहित ने 39 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और वह 54 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर पारी के 18वें ओवर में आउट हुए। आईपीएल में यह 18वां मौका था जब रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। इस मामले में अब वो सीएसके कप्तान एमएस धोनी और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad ) के कप्तान डेविड वॉर्नर दोनों से आगे हैं। दरअसल धोनी और वॉर्नर ने आइपीएल में अब तक 17-17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीते हैं। रोहित शर्मा अब इस खिताब को सबसे ज्यादा बार जीतने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। रोहित ने इन छह छक्कों के साथ आईपीएल में 200 छक्के भी पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गए।

इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League ) में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच ( Player of the match ) का खिताब जीतने का रिकॉर्ड तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर है। उन्होंने अब तक कुल 21 बार यह कमाल कर दिखाया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं और उन्होंने 20 बार यह उपलब्धि अब तक अपने नाम की है।

IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

क्रिस गेल – 21

एबी डिविलियर्स – 20

रोहित शर्मा – 18

एमएस धोनी – 17

डेविड वॉर्नर – 17

यूसुफ पठान – 16

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।