टीआरपी डेस्क। देश में Indian Railways की ओर से आज शुरू हुईं 392 Festival Special Trains में से 34 ट्रेन राजधानी रायपुर से गुजरेंगी। जिससे ट्रेनों की संख्या हफ्तेभर में बढ़कर करीब 60 हो जाएगी। वर्तमान में करीब 26 ट्रेनें अप-डाउन चल रही हैं। त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला रेलवे प्रशासन ने किया है।

महत्वपूर्ण व व्यस्त रूटों में भी ट्रेनों को चलाने का शिड्यूल जारी किया गया है। रायपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों से अब राजधानी व प्रदेश के यात्री देश के 25 से अधिक बड़े शहरों तक सीधे पहुंच सकेंगे। रायपुर से अब पुणे, रांची, मुंबई, हावड़ा, दिल्ली, अमृतसर, जम्मूतवी, भुवनेश्वर, सुरत, पुरी, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, रक्सौल, पोरबंदर, भोपाल, टाटानगर, अहमदाबाद, बड़ोदरा, राउरकेला, प्रयागराज, राजकोट, ओखा जैसे शहरों तक जाने के लिए नई ट्रेनें शुरू होंगी।

सभी ट्रेनें ( Festival Special Trains ) 22 से 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 से 30 नवंबर तक ही चलेंगी। नवरात्रि के बाद दीपावली में बड़ी संख्या में लोग एक से दूसरे शहर तक जाएंगे, क्योंकि अनलॉक की प्रक्रिया देशभर में शुरू हो गई है। इसी कारण रेलवे प्रशासन भी बड़ी संख्या में ट्रेनें चलाने जा रहा है। ट्रेनों में रिजर्वेशन बर्थ की बुकिंग शुरू हो गई है। लेकिन सफर के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। वेटिंग वाले यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश भी नहीं दिया जाएगा।

यह भी देखें

कोरबा-अमृतसर आज से

कोरबा-अमृतसर 20 अक्टूबर से शुरू है। इसी तरह कोरबा-अमृतसर के बीच चलने वाली त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 20 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। कोरबा–अमृतसर प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को कोरबा से 20 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी ट्रेन प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को अमृतसर से 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह छह फेरों के लिए हटिया-कुर्ला की सुविधा यात्रियों को 23 अक्टूबर से 29 नवंबर तक मिलेगी। हटिया–कुर्ला साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी कुर्ला–हटिया प्रत्येक रविवार को कुर्ला से 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी।

दुर्ग-जम्मूवती कल से चलेगी

दुर्ग–जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 अक्टूबर से 27 नवंबर तक किया जाएगा। दुर्ग–जम्मूतवी साप्ताहिक दुर्ग से प्रत्येक बुधवार को 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगी। इसी प्रकार जम्मूतवी-दुर्ग जम्मूतवी से प्रत्येक शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह संतरागाछी एवं पुणे के मध्य साप्ताहिक 24 से 30 नवंबर तक चलगी। 22 अक्टूबर से भुवनेश्वर–एलएलटी, पुरी– सूरत, पुरी–एलएलटी, विशाखापट्टनम–निजामुदिन एवं विशाखापट्टनम-एलएलटी सहित पांच पूजा स्पेशल ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

पटना व जयपुर के लिए ट्रेन नहीं

त्योहारी सीजन में देश के कई शहरों व रूटों पर स्पेशल ट्रेनें ( Festival Special Trains by India Railway ) चलाई जाएंगी। लेकिन जयपुर व पटना के लिए रायपुर होकर चलने वाली किसी भी ट्रेन की सुविधा नहीं दी गई है। दुर्ग व रायपुर से पटना के लिए एक मात्र चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस को चलाने की मांग की जा रही है। इसी तरह राजस्थान के जयपुर समेत अन्य किसी भी शहर के लिए ट्रेन शुरू नहीं हुई है। बिलासपुर-भगत की कोठी को चलाने से यात्रियों को राहत मिलेगी। हालांकि बिलासपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल को 23 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच चलाने का शिड्यूल जारी हुआ है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।