कोरोना वैक्सीन

टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस की तीसरी लहर से पहले बच्‍चों के लिए अच्‍छी खबर आई है। भारत में जल्‍द ही बच्‍चों का भी वैक्‍सीनेशन शुरू हो सकता है। आईसीएमआर-एनआईवी की निदेशक प्रिया अब्राहम ने 2 से 18 आयु वर्ग के बच्‍चों के लिए कोवैक्‍सीन के फेज-2 और फेज-3 के ट्रायल के बीच कहा कि भारत में सितंबर तक बच्‍चों के लिए एक स्‍वदेशी कोरोना वैक्‍सीन आ सकती है।

प्रिया अब्राहम ने एक चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘उम्मीद है, परिणाम बहुत जल्द उपलब्ध होंगे। उसके बाद नियामकों को रिजल्‍ट भेजा जाएगा। इसलिए सितंबर या उसके अगले महीने बच्‍चों के लिए कोविड-19 की वैक्‍सीन उपलब्‍ध हो सकती है। आईसीएमआर और हैदराबाद की वैक्सीन कंपनी भारत बायोटेक ने भारत के पहले स्वदेशी कोविड -19 वैक्सीन कोवैक्‍सीन को बनाया है।

अक्‍टूबर के पहले हफ्ते में लॉन्‍च हो सकती है Covovax

कुछ समय पहले अदार पूनावाला ने भी बयान दिया था कि सीरम की covovax अक्टूबर के पहले हफ्ते तक भारत में लांच हो जाएगी। ये वैक्सीन 12 साल से बड़े बच्चों के लिए भारत में आ जाएगी। उन्होंने आगे कहा अगले साल यानी 2022 के पहली तिमाही में 12 से कम के बच्चों के लिए भी वैक्सीन लांच हो जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर