"विनितेश" की विनती सुनने की बजाय किया गया दुर्व्यवहार, SP ऑफिस के सामने ही धरने पर बैठी जनता
"विनितेश" की विनती सुनने की बजाय किया गया दुर्व्यवहार, SP ऑफिस के सामने ही धरने पर बैठी जनता

रायगढ़। सर्पमित्र संस्था चलने वाले विनितेश तिवारी ने अपने साथ हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर SP से शिकायत की तो आश्वासन की बजाय उलटे वहां उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इससे नाराज विनितेश अपने साथियों सहित SP ऑफिस के सामने ही धरने पर बैठ गया। शुरुआती दौर में अकेले धरने पर बैठे विनितेश तिवारी के पक्ष में शहर के कई लोग SP आफिस में धरने पर बैठ गए हैं। वहां बीच-बीच में नारे और हनुमान चालीसा का पाठ भी चल रहा है।


विनितेश तिवारी का आरोप है कि दो दिन पहले उनके साथ कुछ युवकों ने मार पीट की थी जिसका FIR उसने चक्रधरनगर थाने में दर्ज कराया। बावजूद इसके अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी की शिकायत लेकर विनितेश एसपी रायगढ़ अभिषेक मीना से मिलने आया था। जिसके बाद विनितेश का आरोप है कि उसके साथ एसपी ने मिसबिहैव किया है। खबर लिखे जाने तक सैकड़ों लोग एसपी ऑफिस में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।


देखिये VIDEO :