टीआरपी डेस्क। प्रदेश में 22 जनवरी से 26 फरवरी तक शिशु संरक्षण माह शुरू हो चुका है। इस बार रायपुर में लगभग 2,306 सत्रों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें विकासखण्ड अभनपुर में 312, आरंग में 341, धरसींवा 210, तिल्दा में 330, बिरगांव में 142, और रायपुर शहर में 971 सत्रों में दवा पिलाई जाएगी।

वहीं स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, विटामिन ए की खुराक के लिए 2.67 लाख बच्चों का लक्ष्य तय किया गया है। साथ ही आयरन सीरप को पिलाने के लिए कुल 2.91 लाख बच्चों को लक्षित किया गया है।

कोविड-19 के नियमानुसार, शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए बच्चों को विटामिन ए और आयरन सीरप की खुराक दी जाएगी। आपको बता दें, आयरन और विटामिन ए की खुराक से बच्चों के पोषण स्तर में सुधार आता है। इसकी खुराक न पीने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास सही तरीके से नहीं हो पाता।

9 माह से 1 वर्ष तक के बच्चों को 1 ml विटामिन ए की खुराक एवं 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 ml की खुराक दी जाएगी। साथ ही 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को 1 ml प्रति सप्ताह आयरन फोलिक सीरप की निर्धारित खुराक दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने अपील की है। शिशुवती माताएं निर्धारित समय में केंद्रों पर पहुंचे और अपने बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाएं। केंद्र पर भीड़ लगाने से बचें, शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और पूर्व में निर्धारित समय पर पहुंचकर बच्चों को विटामिन ए के अनुपूरक कार्यक्रम का लाभ दिलवाएं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…